आगरा। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने और किसी की जान बचाने के उद्देश्य से दिनांक 24 जून, 2018 (रविवार) को आगरा में तीन अलग-अलग जगहों पर एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
अमर उजाला कार्यालय, सिकंदरा में 25 लोगों ने किया रक्तदान एसएन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में 20 लोगों ने किया रक्तदान जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 5 लोगों ने किया रक्तदान शिविर में अधिकतर ऐसे लोग पहुंचे जो एक से अधिक बार रक्तदान कर चुके है। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ब्लड बैंक की टीम की ओर से भी प्रशस्ति-पत्र और डोनर कार्ड प्रदान किया गया।
Related Photos







