लखनऊ - विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में अमर उजाला द्वारा WALKATHON का आयोजन हुआ | कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने फ्लैग ऑफ कर इस जागरूकता रैली की शुरुआत की। शहरवासियों के साथ लखनऊ यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफ. आलोक राय, यूपी मेट्रो के एमडी कुमार केशव, इतिहासकार रवि भट्ट, वोमेन आर्मी ग्रुप, पर्यावरण प्रेमी, खिलाड़ियों का ग्रुप एवं अन्य संस्थानों व लोगों ने कदम से कदम मिला कर समाज को जागरुक किया। WALKATHON में हर वर्ग व आयु के करीब 1000 लोगों ने एकजुट हो पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया।

 
			     
			    