अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति भारत के छः हिन्दीभाषी राज्यों के गांव-कस्बों में रहने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के सपनों और हौसलों को नई उंचाइयों की ओर ले जाने के एक सार्थक अभियान के रूप में स्थापित हो चला हैl आर्थिक कसमसाहटों में दबी मौन हसरतें मुखर होकर आकाश नापने की हुंकार भरने लगी हैंl
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2017 के लिए चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं गत वर्ष 19 अप्रैल को माननीय उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने निवास स्थान पर बुलाकर सम्मानित किया थाl छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों के सपनों को मिली उड़ान.. इनके आज के आत्मविश्वास, खुशी और सपनों की एक झलक को प्रकाशित किया गया, सोमवार, 7 जनवरी, 2019 को अमर उजाला के सभी संस्करणों मेंl

 
			     
			    