रविवार यानि 14 जून, 2020 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन की अनूठी पहल रक्तदान-महादान के तहत उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न शहरों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का आयोजन 14 जून से 30 जून तक जारी रहेगा। इस वर्ष यह मुहिम कोरोना योद्धाओं को समर्पित है।
आओ करें रक्तदान, हो स्वस्थ भारत का निर्माण
कोविड- 19 के चलते उत्पन्न वैश्विक स्वास्थ्य संकट को ध्यान में रखते हुए सभी शिविरों में तमाम सुरक्षा व्यवस्था जैसे कि दो गज देह से दूरी, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजेशन आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 
शिविर में स्थानीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम मौजूद रहेगी। इस दौरान एकत्र किए गए रक्त को जिला अस्पताल में संचित किया जाएगा और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। यदि आप स्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो आप भी रक्तदान कर सकते हैं, इससे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करके देखिए, अच्छा लगता है।
जितना जरूरी है रक्तदान उतना ही आवश्यक है रखना इन बातों का ध्यान..
क्या मैं रक्तदान कर सकता हूं?
> यदि आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच है
> आपका वजन 45 किग्रा से अधिक है
> आपका हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम/डे.ली. से अधिक है
> एक स्वस्थ व्यक्ति 90 दिन बाद फिर से कर सकता है रक्तदान
रक्तदान करने से मुझे क्या मिलेगा, क्या हैं इसके फायदे?
> आपको एक प्रशस्ति-पत्र और एक डोनर कार्ड मिलेगा
> जरूरत पड़ने पर आप कार्ड से एक साल तक सिविल अस्पताल से रक्त ले सकते हैं
> रक्तदान से नई लाल रक्त कोशिकाएं बनती हैं
> रक्त-प्रवाह को सामान्य बनाये रखता है, बीपी की समस्या नहीं होती
> रक्तदान से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है
> ये कैंसर के रिस्क को भी घटाता है
> रक्तदान करने से वजन भी नियंत्रण में रहता है
> हालांकि इसे वजन घटाने के उद्देश्य से किया जाना ठीक नहीं है
> एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है।
कहां कर सकते हैं रक्तदान..
अपने नजदीकी सिविल अस्पताल या अमर उजाला फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में जाकर आप स्वैच्छिक रक्तदान कर सकते हैं।
रक्तदान से पहले इन बातों का रखें ख्याल..
> पहले पूरी नींद लें
> एक दिन पहले से ही शराब न पिएं
> एक घंटे पहले धुम्रपान नहीं करें
> रक्तदान से पहले हल्का भोजन लें
> यदि आपका हिमोग्लोबिन कम है, तो रक्तदान नहीं करें
> यदि आपने हाल ही में टैटू बनवाया है, तो रक्तदान न करें
> यदि आप गर्भवती हैं, तो रक्तदान न करें

 
			     
			    