ग्रामीण भारत आज बाल विवाह के खतरों के प्रति जागरूक हो रहा है। अपनी बेहतरी की जिद ठाने गांव की किशोरियां आगे आकर अपना बाल विवाह रोकने के लिए मुखर हो रही हैं। इस बड़े बदलाव की छोटी-छोटी वीडियो कहानियों को सामने ला रही हैं उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती और बलरामपुर की 150 स्मार्ट बेटियां। अमर उजाला डॉट कॉम पर बृहस्पतिवार से इन प्रेरक वीडियो कहानियों का सिलसिला शुरू हो चुका है।
अपने गांव-समाज के लिए मिसाल बनने वाली बहादुर लड़कियों की यह वीडियो कथाएं उन्हीं गांव की लड़कियों ने अपने स्मार्टफोन से बनाई हैं। अमर उजाला फाउंडेशन ने यूनिसेफ, फ्रेंड, फिया फाउंडेशन और जेएमसी ने साथ मिलकर इन्हें सामने लाने का काम किया है। ये कथाएं हैं लड़कियों की जिद की, संवेदनशील भाई की मदद की, अपनी तकलीफ से समझदार बने माता और पिता की और समाज को नई दिशा देने के लिए फिक्रमंद नागरिकों की। इन कथाओं की मुख्य किरदार इन लड़कियों ने कसक, संकल्प, जिद और समझदारी के रोचक तालमेल से अपने जीवन को कई तरह से तराशा और संवारा है।
समाज के लिए मिसाल बनने वाली इन वीडियो कथाओं को आप नियमित रूप से अमर उजाला डॉटकाम पर देख सकते हैं।
रोज अपलोड होने वाली वीडियो स्टोरी देखने के लिए नीचे बने क्यूआर कोड को स्कैन करिए।


 
			     
			    